मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के मेजबान रणविजय सिह का कहना है कि इसका नौवां संस्करण पुरुषों को महिलाओं से तहजीब से पेश आना और उनके लिए आवाज उठाना सिखाएगा।
रणविजय ने ‘स्प्लिट्सविला 9’ के लांच पर कहा, “नए संस्करण की थीम ‘वेयर वूमेन रूल’ है और मेरा व सनी लियोन का मानना है कि हमारे देश में इन चीजों पर बात करने की जरूरत है। फिर चाहे इसे उदाहरण के साथ दिखाया जाए, मनोरंजन के साथ दिखाया जाए या किसी अन्य तरीके से दिखाया जाए।”
उनका मानना है कि इस संस्करण से उनके शो के प्रशंसक या एमटीवी देखने वाले कहीं न कहीं अपने आप में कुछ बदलाव जरूर महसूस करेंगे।
रणविजय ने कहा, “बहुत से लोग इससे वाकिफ नहीं हैं कि अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड जैसी एक महिला के साथ इज्जत व शिष्टता के साथ कैसे बात की जाती है और उनके लिए कैसे आवाज उठाई जाती है। ‘स्प्लिट्सविला’ अपने तरीके से यह सिखाने जा रहा है।”
‘स्प्लिट्सविला 9’ 11 जून से प्रसारित होगा।