भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 जून से रीवा में शुरू होने जा रही है। इस बैठक में आगामी रणनीति के साथ हाल ही में इलाहाबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के प्रदेश में क्रियान्वयन पर जिलेवार चर्चा की जाएगी।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 जून को रीवा के अटलकुंज स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में शुरू होगी। बैठक का समापन 17 जून की शाम को होगा।
कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी डा़ॅ विनय सहस्रबुद्धे व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित वरिष्ठ नेता अपने विचार रखेंगे।
भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किए जाने के साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के प्रदेश में क्रियान्वयन पर जिलेवार चर्चा की जाएगी। साथ ही गत कार्यसमिति की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी।
बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे।