पुलिस के मुताबिक, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के निकट ग्रेटर नोएडा जीरो पॉइंट से 21 किलोमीटर की दूरी पर यमुना एक्सप्रेसवे के ग्रेटर नोएडा-आगरा लेन पर पहले से खराब खड़े डंपर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों को मौत हो गई और चार घायल हो गए।
हादसे में मारे गए दोनों लोग मैनपुरी जिले के सब्जी व्यापारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।