नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने शैक्षिक सहयोग के लिए तेहरान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (एनआईजीईबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
जामिया मिलिया के कुलपति तलत अहमद ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग से जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी के अग्रणी क्षेत्रों में काम कर रहे युवा शोधकर्ताओं के लिए नए अवसर खुलेंगे और इनके शोध के परिणाम वैश्विक समाज को बेहतर तरीके से प्रभावित करेंगे।
अहमद ने कहा, “शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रोत्साहन का नतीजा आने वालों सालों में भारत के दुनिया का प्रमुख शिक्षा केंद्र बनने के साथ नजर आने लगेगा।”
जामिया मिलिया ने बयान में कहा कि समझौता जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी के अग्रणी क्षेत्रों में अनुसंधान गतिविधियों को शुरू करने में दोनों संस्थानों को सक्षम बनाएगा।