ओकमोंट (पेन्सिलवेनिया), 17 जून (आईएएनएस)। बारिश के कारण भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्निबन लाहिड़ी और जीव मिल्खा सिंह 116वें यूएस ओपन के पहले दौर की शुरुआत नहीं कर पाए।
ओकमोंट कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 156 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन गुरुवार को शुरू हुए पहले दौर में सिर्फ नौ खिलाड़ी ही खेल पाए।
दोपहर में अपने दौर की शुरुआत करने वाले 78 खिलाड़ियों को बारिश ने रोक दिया, जिसमें भारत के लाहिड़ी, जीव और विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जेसन डे शामिल हैं।
अमेरिकी ओपन पहला ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें लाहिड़ी कट को भी पार नहीं कर पाए हैं। पहले दौर में वह स्कॉट पिअरसी और जैमी डोनल्डसन के साथ अपनी शुरुआत करेंगे।
पहले दिन जो खिलाड़ी अपना खेल शुरू कर पाए उनमें टेक्सास के एंड्रयू लैंड्री ने थ्री-अंडर पार का कार्ड खेला। वह शुक्रवार को अपने आगे का खेल जारी रखेंगे।
दो बार के मास्टर्स चैम्पियन बुब्बा वाटसन और 2008 में अमेरिका के एमेच्योर टूर्नामेंट चैम्पियन डैनी ली भी अगले दिन अपने चार और पांच होल का खेल पूरा करेंगे।
मौजूदा चैम्पियन जोर्डन स्पिथ पहले दिन 11 होल का खेल ही खेल पाए।