सैमुई (थाईलैंड), 17 जून (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी राहिल गंगजी क्वींस कप के दूसरे दिन शुक्रवार की समाप्ति के बाद 17वें स्थान पर रहे। वहीं, हिम्मत राय और एस.चिक्का संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे।
गंगजी ने दूसरे दिन वन-ओवर 72 का कार्ड खेला। उनका दूसरे दौर तक का कुल स्कोर 140 है।
हिम्मत ने दूसरे दिन वन-ओवर 70 का कार्ड खेला, वहीं एस.चिक्का ने इवन-पार 71 का कार्ड खेला।
एस.एस.पी. चौरसिया ने दूसरे दिन 70 का कार्ड खेला और वह कुल स्कोर 143 के साथ 39वें स्थान पर रहे।
चिराग कुमार कुल स्कोर 145 के साथ 63वें स्थान पर रहे। दूसरे दिन उन्होंने 72 का कार्ड खेला।
दूसरे दिन की समाप्ति के बाद थाईलैंड के प्रोम मीसावाट अमेरिका के पाल पीटरसन और स्पेन के कार्लोस पिजेम के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रहे हैं।