नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म ताबो में होने वाली हाफ मैराथन का प्रायोजक बना है। इस हाफ मैराथन का आयोजन 26 जून को किया जाएगा। ‘रन टू ब्रीथ’ के नाम से होने वाली इस मैराथन का आयोजन सामजिक संस्था रोयान ने किया है।
रोयान के प्रमुख डॉ. अमीद मुराद ने बताया कि इस मैराथन में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, बेंगलुरू, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित दूसरे राज्यों के धावक हिस्सा ले रहे हैं।
इनके अलावा ताबो के स्कूली बच्चे भी इस मैराथन का हिस्सा होंगे। इसका आयोजन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण व वेदान इंडिया के सहयोग से किया गया है। इस मैराथन का मकसद स्थानीय युवाओं को खेलों से जोड़ना और भारतीय विरासत का संरक्षण करना है।
मुराद ने कहा, “भारत में छोटी जगहों से ही बेहतर प्रतिभाएं सामने आती रही हैं, इसलिए हमने इसका आयोजन महानगरों की बजाय छोटी जगहों पर किया है, ताकि स्थानीय प्रतिभाएं खेलों में अपनी पहचान बना सकें।”
ताबो दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है और लाहुल व स्पिति घाटी का हिस्सा है जहां हजार साल पुरानी बौद्ध स्तूप है।
रोयान से जुड़े लोगों ने हाल ही में ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज अखिल कुमार से मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन की जानकारी दी। अखिल ने आयोजकों के इस प्रयास को सराहा और कहा कि यह एक बेहतरीन प्रयास है और इससे नई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी।
एशियाई खेलों की पदक विजेता व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका और हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की उपनिदेशक सुमन रावत ने हाफ मैराथन के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि यह बेहतरीन प्रयास है। इससे देश में नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। सुमन रावत 22 जून को थ्योग में हाफ मैराथन के धावकों से मुलाकात करेंगी और दौड़ से जुड़ी जानकारियों को साझा करेंगी।