जम्मू/श्रीनगर, 21 जून (आईएएनएस)। दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंसख्य लोगों ने योगाभ्यास किया।
मुख्य कार्यक्रम जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे। योगार्थियों में अधिकतर युवा लड़के और लड़कियां रहें।
श्रीनगर और लद्दाख क्षेत्र के लेह एवं करगिल में भी ऐसा ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जम्मू के उधमपुर में नागरिकों एवं सैनिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि योग सेना की स्वास्थ्य पद्धति का अभिन्न अंग बनता जा रहा है।