यह इस साल दुनिया में जन्मे पहले जुड़वां पांडा हैं।
जाइंट पांडा ब्रीडिंग सेंटर के चेंगदू अनुसंधान बेस में मादा पांडा या ली ने सुबह 5.52 बजे पहले बच्चे को जन्म दिया और उसके दस मिनट बाद दूसरे को जन्म दिया। दोनों शावक मादा हैं, जिनका वजन 144 ग्राम और 113 ग्राम है।
बेस के यांग कुइशिंग ने कहा कि या ली में 22 मई को भूख कम होने के लक्षण दिखाई दिए और वह बेचैन रहने लगी।
गौरतलब है कि या ली का जन्म जुलाई, 2009 में अपनी जुड़वां पांडा बहन वेन ली के साथ हुआ था। इसकी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी है।