भोपाल, 21 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश ने मंगलवार सुबह उमस बढ़ा दी। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना जताई है।
भोपाल, 21 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश ने मंगलवार सुबह उमस बढ़ा दी। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना जताई है।
बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में एक मिलीमीटर, इंदौर में 59 मिलीमीटर, ग्वालियर में नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए हैं।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, इंदौर में 22 डिग्री, ग्वालियर में 25.2 डिग्री और जबलपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, इंदौर में 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.1 डिग्री और जबलपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।