मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय का कहना है कि उन्हें अभिनेत्री पिया बाजपेई के साथ काम करना अच्छा लगता है। दोनों इस साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म लाल रंग में साथ काम कर चुके हैं और अब वे एक बार फिर फिल्म ‘द वर्जिन्स’ के जरिये पर्दे पर नजर आने के लिए तैयार हैं।
‘द वर्जिन्स’ के बारे में अक्षय ने बताया, “यह फिल्म वर्जिनिटी के बारे में है तो जाहिर तौर पर इसमें कई अंतरंग दृश्य हैं। मुझे खुशी है कि पिया इस फिल्म में मेरी सह कलाकार हैं। हम एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मुझे उसके साथ काम करना पसंद है।”
इस लघु फिल्म का निर्देशन संदीप ए. वर्मा ने किया है। इसका निर्माण हुमारा मूवीज के बैनर तले फिल्मकार इम्तियाज अली की पूर्व पत्नी प्रीति अली और विनय मिश्रा ने किया है।