संयुक्त राष्ट्र, 29 जून (आईएएनएस)। सुरक्षा परिषद ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य में एक शांति सैनिक की हत्या की निंदा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बानगुइ में गत 24 जून को हथियारबंद अज्ञात लोगों ने सेनेगल के एक शांति सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के स्थिरीकरण मिशन का उल्लेख करते हुए मंगलवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में 15 सदस्यीय संयक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्य सशस्त्र संगठनों द्वारा ‘एमआईएनयूएससीए’ (मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र का बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन) के खिलाफ सभी हमलों और उकसावों की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।”
बयान में कहा गया कि सुरक्षा परिषद के सदस्य पीड़ित के परिवार के साथ-साथ सेनेगल सरकार और ‘मिनस्का’ के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करते हैं।
सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य सरकार से कहा कि वह इस हमले की त्वरित जांच करे और अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा करे।
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में शांति और सुरक्षा के लिए काम करने वालों के खिलाफ हमले स्वीकार्य नहीं है।
सुरक्षा परिषद ने अप्रैल, 2014 में ‘एमआईएनयूएससीए’ का गठन किया। तब से जवानों सहित कम से कम 20 संयुक्त राष्ट्र कर्मी मारे जा चुके हैं।