नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब में अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्तियों के लिए 390 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने एक बयान में कहा, “पंजाब और उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए मैट्रिक के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्तियों के लिए 390 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “390 करोड़ रुपये में से 217.89 करोड़ रुपये पंजाब के लिए और 173.32 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश के लिए मंजूर किए गए हैं।”
अनुसूचित जाति के छात्रों को स्नातकोत्तर स्तर तक के लिए 230 रुपये से लेकर 1,200 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है।
गहलोत ने कहा, “इन अनुदानों के जारी होने के बाद दोनों राज्यों में अनुसूचित जाति के बहुत से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”
उत्तर प्रदेश और पंजाब में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव होंगे। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां गठबंधन सरकार में शामिल है, वहीं उत्तर प्रदेश में वर्ष 2002 से पार्टी सत्ता से बाहर है।