नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इस्तांबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।
मुखर्जी ने कहा, “मैं दृढ़ता से इस्तांबुल के अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हूं।”
उन्होंने कहा, “भारत इस मुश्किल घड़ी में तुर्की के लोगों के साथ अपनी एकजुटता को दोहराता है। हमारी प्रार्थना पीड़ित परिवारों और इस हमले में घायल हुए लोगों के साथ है।”
यूरोप के तीसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुए हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हो गए।