पर्थ, 29 जून (आईएएनएस)। मौजूदा हॉकी विश्व विजेता आस्ट्रेलिया ने बुधवार को रियो ओलम्पिक के लिए टीम की घोषणा कर दी। टीम में छह ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं जो पहली बार ओलम्पिक खेलेंगे।
इसी साल पांच अगस्त से ब्राजील के रियो में ओलम्पिक की शुरुआत हो रही है।
2014 में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम करने वाले मार्क नोल्स टीम की कमान संभालेंगे।
आस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है। उसकी टीम में नोल्स के अलावा जैमी ड्वायर, एडी ओकेनडेन और फर्गस कावानाघ जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
ब्लेक गोर्वस, डेनिएल बिले, जैक वेहटन, मैथ्यू डॉसन, गोलकीपर एंड्रू चार्टर और ट्रिस्टान व्हाइट छह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ओलम्पिक में खेलेंगे।
नोल्स ने हॉकी आस्ट्रेलिया के बयान में कहा, “हम जब ओलम्पिक में जाएंगे तब हमारी कोशिश वहां पदक जीतने की होगी। हम कांस्य पदक नहीं चहाते, हम सेमीफाइनल और प्लेऑफ में जगह बनाना चाहते हैं।”
आस्टेलिया टीम :-
डेनिएल बीले, एंड्रू चार्टर (गोलकीपर), क्रिस सिरिलो, मैथ्यू डॉसन, टिम डिएविन, जैमी ड्वायर, मैट घोडसे, ब्लैक गोवर्स, फर्गस कावानाघ, मार्क नोल्स, एड्डी ओकेनडेन, सिमोन ओर्चड, मैथ्यू स्वान, ग्लेन टर्नर, जैक व्हीटोन, ट्रिस्टन व्हाइट।