नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। एफसी पुणे ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी संस्करण के लिए जापान में जन्मे भारतीय फुटबाल खिलाड़ी अराता इजुमी के साथ करार की घोषणा की।
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। एफसी पुणे ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी संस्करण के लिए जापान में जन्मे भारतीय फुटबाल खिलाड़ी अराता इजुमी के साथ करार की घोषणा की।
इजुमी का भारतीय नाम नीलकंठ खम्बोल्जा ने और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगापुर लीग में की थी।
इजुमी ने 2006 में भारत में प्रवेश किया था और ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व किया, जिसके बाद उन्होंने दो सत्रों में महिंद्रा युवाइटेड की ओर से खेला।
मिडफील्डर का टीम में स्वागत करते हुए पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा कि इजुमी का टीम में स्वागत कर वह काफी खुश हैं और उन्हें लगता है कि वह टीम में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।
पुणे सिटी के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने कहा कि वह इजुमी के टीम से जुड़ने पर काफी खुश हैं।
इजुमी ने कहा कि वह पुणे सिटी के साथ जुड़कर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। वह हबास के साथ काफी सहज हैं और पुणे में अपने करियर के दौरान काफी मुकाबले खेले हैं।
पुणे सिटी के सह-मालिक ऋतिक रोशन ने कहा कि अनुभव का स्थान कोई नहीं ले सकता। इजुमी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनकी शैली काफी शानदारक है और उनके जुड़ने से टीम को काफी फायदा होगा।