इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 18205/18206 दुर्ग-नौतनवां-दुर्ग (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का ठहराव टीलडा (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) स्टेशन पर 6 माह के लिए प्रायोगिक आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत 18205 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 30 जून से टीलडा रोड स्टेशन 21.10 बजे पहुंचकर 21.12 बजे छूटेगी। इसी प्रकार 18206 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस 2 जुलाई से टीलडा रोड स्टेशन 11.18 बजे पहुंचकर 11.20 बजे छूटेगी।