सेतु निगम के डिप्लोमा संघ के अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता व अभियंता संघ के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक तिवारी ने बताया कि इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में करीब 600 अभियंताओं ने काम नहीं किया।
संघ के नेताओं का कहना है कि वरिष्ठ मंत्री आजम खां के रामपुर जिले के जौहर विश्वविद्यालय में पुल का निर्माण किया जाना है। इन नेताओं का आरोप है कि रामपुर के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर आर. के. अग्रवाल से इसी मामले में बीती 25 जून को मंत्री ने अभद्रता की जबकि वहां नियमानुसार काम कराया जा रहा है।
संघ के नेताओं ने कहा कि मान-सम्मान को गिरवी रख कर काम नहीं किया जाएगा। नियमानुसार काम करने में बेवजह का दबाव डालना उचित नहीं है।