बीजिंग, 29 जून (आईएएनएस)। चीन के सिचुआन प्रांत में बुधवार को एक विशाल पांडा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चेंगदु विशाल पांडा प्रजनन केंद्र में पांडा बच्चों की यह तीसरी और साल में चौथी जोड़ी है।
दोनों नवजात मादा हैं और उनका वजन 174.6 ग्राम और 113.6 ग्राम है।