महारानी की आय क्राउन एस्टेट को हुई कमाई के एक अनुपात पर आधारित है। क्राउन एस्टेट ब्रिटेन का सबसे धनाढ्य रियल एस्टेट मालिक है।
यहां मंगलवार को जारी एक रपट में क्राउन एस्टेट ने कहा कि उसने गत एक साल में सरकारी कोष में रिकार्ड 40.5 करोड़ डॉलर का योगदान किया है।
अगर फार्मूला नहीं बदला गया, तो 2017 में महारानी को वेतन के रूप में करीब 6.1 करोड़ डॉलर मिलेंगे, जो इस साल उन्हें मिलने वाले 5.7 करोड़ डॉलर से 6.5 फीसदी अधिक है और 2012 के वेतन से 57 फीसदी अधिक है।
अभी हालांकि महारानी को मिलने वाली राशि की समीक्षा की जा रही है और इसका परिणाम क्या होगा, इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता है।