सलाहुद्दीन प्रांतीय परिषद के प्रमुख अहमद अल-क्रायम ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सलाहुद्दीन प्रांत के उत्तरी हिस्से में बढ़त बनाते हुए आईएस को तेलोल अल-बाज गांव तथा शिरकत के पश्चिमी इलाकों से खदेड़ दिया।
शिरकत शहर इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 280 किलोमीटर उत्तर में है, जिस पर आईएस ने कब्जा कर रखा था।
अल-क्रायम ने बताया कि सुरक्षा बल सलाहुद्दीन के उत्तरी हिस्से में बचे क्षेत्रों को आईएएस से मुक्त कराने के लिए आगे बढ़ते रहे। इसके बाद वे निनेवेह प्रांत में मोसुल से करीब 50 किलोमीटर दूर कायरा को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए आगे बढ़े।
उन्होंने सलाहुद्दीन प्रांत में आईएस के खिलाफ छेड़ी गई जंग के दौरान विस्थापित होने वाले हजारों लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए यहां की सरकार और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपील की।
उन्होंने बताया कि विस्थापित लोगों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर आईएस ने कई मोर्टार दागे थे, जिसमें तेलोल अल-बाज क्षेत्र में दो विस्थापितों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल खलील अल-रमूल ने बताया कि तेलोल अल-बाज क्षेत्र से आईएस को खदेड़े जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से आईएस आतंकवादियों के 35 शव बरामद किए।