माधुरी, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित यहां डांस शो ‘सो यू थिंक यू केन डांस अब इंडिया की बारी’ में पार्किं सन बीमारी के इर्दगिर्द घूमने वाली परफॉर्मेस को देखकर बहुत भावुक हो गईं।
शो की प्रतिभागी शांपा एवं रयान ने अपनी असाधारण डांस परफार्मेस से सबका दिल छू लिया। परफार्मेस में एक पार्किं सन पीड़ित लड़की और एक लड़के की प्रेम कहानी को दिखाया गया, जिसने सबको भावुक कर दिया।
माधुरी ने एक बयान में कहा, “शांपा बहुत प्रतिभावान हैं और उन्होंने जिस तरह पार्किं सन के असर को दिखाया, उसने हमारा ध्यान खींचा। मेरे ख्याल से हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पार्किं सन से पीड़ित हैं और उन्हें उनके परिवार के साथ की जरूरत है। यह बहुत ही मर्मस्पर्शी एवं भावुक करने देने वाली परफॉर्मेस थी।”
माधुरी के अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बोस्को मोर्टिस शो के सहायक निर्णायक हैं।