लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने के लिए एक पुलिसकर्मी का पिस्तौल चुराने का प्रयास करने वाले ब्रिटेन के एक नागरिक पर अवैध ढंग से हथियार रखने और सरकारी कार्य एवं कार्यक्रम में व्यवधान डालने का आरोप लगाया गया है।
समाचार पत्र गार्डियन की गुरुवार की खबर के अनुसार, सरे के डोर्किं ग निवासी माइकल सैंडफोर्ड (20) को पिछले हफ्ते लास वेगास के ट्रेजर आईलैंड कैसिनो में ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया था। उसने पुलिस से कहा था कि उसका मकसद ट्रंप की हत्या करना था।
संघीय जूरी ने बुधवार को पाया कि माइकल सैंडफोर्ड के खिलाफ अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी व्यक्ति के पास बंदूक रखने के मामले में दो आरापों के तहत एवं सरकारी एवं आधिकारिक कार्यक्रम में व्यवधान डालने एवं अस्त-व्यस्त करने के एक आरोप के तहत आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
दोषी करार दिए जाने पर उसे 10 साल कैद की सजा हो सकती है और 7.5 लाख डॉलर जुर्माना हो सकता है।
अभी उससे जिरह नहीं शुरू हुई है, लेकिन संघीय दंडाधिकारी जार्ज फोले ने सोमवार को उसे जमानत देने से इस आधार पर इनकार कर दिया कि उसके भाग जाने का खतरा है।
स्टैंडफोर्ड अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहा था। उस पर दो अभियोग लगेंगे, एक बंदूक छीनने की कोशिश करने का और दूसरा ट्रंप के कार्यक्रम के पहले बैटलफील्ड वेगास में गोली चलाने का अभ्यास करने जाने के लिए।
खुफिया सेवा की रिपोर्ट के मुताबिक वह ट्रंप की हत्या के खास काम से वहां आया था। उसमें कहा गया है कि सैंडफोर्ड ने एरिजोना के फोनिक्स में होने वाले ट्रंप के एक कार्यक्रम का टिकट भी खरीदा था।
स्टैंडफोर्ड के पिता का कहना है, “वह इससे पहले कभी भी उग्र विचार वाला नहीं रहा है। वह तो एक अच्छा बच्चा है और एक मक्खी को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। वह मक्खी मारने वाला स्प्रे डालने तक से हमें मना करता था क्योंकि वह नहीं चाहता था कि मक्खियां मरें। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है या फंसाया गया है। मैं और उसकी मां केवल यही सोच सकते हैं।”
स्टैंडफोर्ड को मुकदमे के लिए छह जुलाई को अदालत में पेश किया जाना है।