लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी मार्कस विलिस ने 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ विबंलडन में खेलने को अविश्वसनीय और सपना सच होने जैसा बताया है।
फेडरर ने वरीयता क्रम में 772 नंबर के खिलाड़ी विलिस को विंबलडन में 6-0, 6-3, 6-4 से मात दी।
बीबीसी ने बुधवार को विलिस के हवाले से लिखा, “यह सपना सच होने जैसा था। मेरे पास रणनीति थी और मुझे ऐसा लगता था, चाहे गलत कहिए या सही, कि मैं जीत सकता हूं। यह गजब का अनुभव था। मैं घबराया हुआ नहीं था। यह शानदार था।”
पहले सेट में सात गेम हार चुके विलिस के सामने शर्मनाक हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने वापसी को और फेडरर को थोड़ा परेशान किया।
25 वर्षीय विलिस ने कहा कि वह अच्छा खेल सकते थे और 6-0 से मिली हार के हकदार नहीं थे।
उन्होंने कहा, “मेरे अनुसार मैं ठीक खेला। मैं गेम में था। मैं बस स्कोर नहीं कर सका। वह आपको खेलने देते हैं। वह उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, उन्होंने मुझे अपने खेल के अंदर रखा और शानदार खेल खेला।”
उन्होंने कहा, “मैं खेल का आनंद ले रहा था। मैंने इसके हर एक पल का आनंद लिया। कड़े मुकाबले में फंसना मुझे अच्छा लगा। मेरी योजना उन्हें परेशान करने की थी। मैं उनके बैकहैंड पर हमला करना चाहता था। वह ऐसे ही तो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं कहे जाते हैं।”