श्रीनगर, 30 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के एयर इंडिया के विमान के दो टायर फट गए।
हादसा अपराह्न 2 बजे के आसपास का है, विमान पर बैठै सैनिकों की संख्या या चालक दल के सदस्यों की संख्या की कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “जम्मू-श्रीनगर क्षेत्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा विमान किराए पर लिया गया था। विमान पर सवार सभी सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।”
अधिकारी ने बताया, “हवाईपट्टी पर विमान को रस्सी से खींच कर हटाया जा रहा है।”