नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले 48 घंटों में मानसून दस्तक देगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “हमें अगले 48 घंटों में पूरी दिल्ली, एनसीआर एवं चंडीगढ़ इलाके में बारिश होने की संभावना है।”
अधिकारी ने कहा, “पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुछ इलाकों, पंजाब एवं हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी अगले 48 घंटों के भीतर बारिश होगी।”
उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने एवं कमजोर हवाएं नमी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लाने में नाकाम रही हैं, जो इस साल मानसून देर से पहुंचने की मुख्य वजह है।
दिल्ली में आमतौर पर 27 या 28 जून को मानसून पहुंचता है। मानसून 29 जून तक पहुंचने की घोषणा की गई थी।