मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस का अपनी आगामी फिल्म ‘पूर्णा’ को लेकर कहना है कि यह कोई लघु फिल्म नहीं है बल्कि यह मुख्यधारा सिनेमा की भाषा के बारे में बात करती है।
इस फिल्म के निर्देशक राहुल हैं। वह दूसरी बार निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं।
‘पूर्णा’ एक गरीब आदिवासी महिला की प्रेरणादायक और सच्ची कहानी है। जो माउंट एवरेस्ट की माप करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला बन इतिहास रचती है।
राहुल से जब पूछा गया कि क्या यह व्यवसायिक फिल्म है, तो उन्होंने बताया, बिल्कुल, इसमें कोई सवाल ही नहीं। यह लघु फिल्म नहीं है। यह मुख्यधारा की फिल्म है।
उन्होंने कहा, “इस फिल्म में कला सिनेमा की कोई झलक नहीं है। यह उच्चतम पहलुओं के साथ अच्छा अनुभव कराने वाली फिल्म है। यह मुख्यधारा के सिनेमा की भाषा पर बात करती है।”
राहुल ने कहा कि यह एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे युवा लड़की तेलंगाना की पूर्णा मालावथ की जीवनी पर आधारित है।