मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.19 अंकों की तेजी के साथ 27,144.91 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की तेजी के साथ 8,328.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.61 अंकों की तेजी के साथ 27,064.33 पर खुला और 145.19 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 27,144.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,243.36 के ऊपरी और 27,061.40 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (3.72 फीसदी), एलटी (2.97 फीसदी), आईटीसी (2.83 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.77 फीसदी) और गेल (2.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टीसीएस (1.92 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.04 फीसदी), कोल इंडिया (0.97 फीसदी), बजाज ऑटो (0.65 फीसदी) और एचडीएफसी (0.64 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.30 अंकों की तेजी के साथ 8,313.05 पर खुला और 40.60 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 8,328.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,356.75 के ऊपरी और 8,308.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 140.34 अंकों की तेजी के साथ 11,857.56 पर और स्मॉलकैप 84.11 अंकों की तेजी के साथ 11,885.43 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.10 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.85 फीसदी), ऊर्जा (1.48 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.04 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,565 शेयरों में तेजी और 1,146 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।