हैदराबाद, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी, हालांकि ओवैसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।
उन्होंने कहा कि युवकों के परिवार वालों ने उनसे मुलाकात की और कहा कि युवक निर्दोष हैं।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक वकील को पांचों युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराने का निर्देश दे दिया है।
ओवैसी ने यहां जुमातुल विदा के मौके पर मक्का मस्जिद में आयोजित समारोह में कहा, “अगर युवक निर्दोष हैं तो हम उनके लिए लड़ेंगे। हम चुप नहीं रहेंगे।”
ओवैसी ने कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में देगा कि यदि युवक तीन या चार वर्ष के बाद निर्दोष साबित होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को वे निलंबित करेंगे?
एनआईए ने बुधवार को हैदराबाद के पुराने इलाके से पांच युवकों को गिरफ्तार कर देश में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कथित तौर पर सक्रिय होने का भंडाफोड़ किया। एजेंसी का कहना है कि युवक धार्मिक स्थलों सहित भीड़ भरे इलाकों में बम विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे।