नैरोबी, 1 जुलाई (आईएएनएस)। केन्या के मंडेरा काउंटी के पास सोमाली सीमा के पास अल-शबाब के आतंकवादियों ने दो बसों पर घात लगा कर हमला किया। इसमें कम से कम छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नैरोबी से मंडेरा शहर की ओर जा रही दो बसों पर एल्वाक में आतंकवादियों ने गोलियां बरसाईं।
अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में छह लोगों की मौत के संकेत मिले हैं और कई अन्य घायल हुए। संदिग्ध अल-शबाब के आतंकवादियों ने शुक्रवार पूर्वाह्न दो यात्री बसों पर हमला किया। अधिक जानकारी हम बाद में मुहैया कराएंगे।”