मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह किसी फिल्म में योद्धा या मार्गदर्शक का किरदार नहीं निभा रहे हैं।
शाहरुख ने एक ट्वीट में कहा था, “मैं एक योद्धा हूं, एक बौना और एक मार्गदर्शक। मैं ऐसा होना नहीं चाहता। मैं जो हूं, वो हूं। मेरी आने वाली भूमिकाओं पर मेरी दो टिप्पणियां।”
साज-सज्जा के ब्रांड डीडेकोर के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिप्टिक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, “मैं पढ़ता रहा हूं, कभी-कभी मैं जो पढ़ा हूं, उसपर टिप्पणी करता हूं। इसलिए मैं पढ़ रहा था कि मैं आदि (आदित्य चोपड़ा) की फिल्म में एक योद्धा हूं। मैं आनंद (राय) की फिल्म में एक बौना हूं। मैं एक दूसरी फिल्म में मार्गदर्शक हूं और गौरी शिंदे की एक फिल्म में एक परामर्शदाता हूं। और यहां दो फिल्में हैं जिन्हें मैं कर रहा था, जिनमें कम से कम ये भूमिकाएं मैं नहीं निभा रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म लिखनी शुरू कर दी है। लेकिन यह वैसा नहीं है। मैंने जो ट्विटर पर पढ़ा, सिर्फ उस पर टिप्पणी की है।”
शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ इससे पहले सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के साथ ईद पर रिलीज हो रही थी, लेकिन हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पैर मे चोट आ गई, जिससे कारण फिल्म में आठ-नौ महीने की देरी हो गई।
शाहरुख को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में देखा गया था।