जम्मू। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए इस वर्ष बालटाल और पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा तक 124 जगहों पर लंगर लगेंगे। यात्रा शुरू होने से पहले ही कमेटियों ने खाद्य पदार्थ और अन्य जरूरी वस्तुओं को लंगर तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इस बार यात्रियों को खाने में तला हुआ व्यंजन, जंक फूड तथा मिठाइयां नहीं परोसी जाएंगी, बल्कि सादा रोटी, दाल तथा चावल ही दिया जाएगा। समुद्र तल से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर बालटाल और पहलगाम से जाने वाले मार्गो पर कुछ किलोमीटर के अंतराल पर शिवभक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था होगी। लंगर यात्रा मार्ग के उन स्थानों में ही स्थापित होंगे, जहां यात्रियों के ठहरने के लिए पर्याप्त स्थान होगा।
यात्रा के दौरान लगने वाले सभी 124 लंगर कमेटियों का संचालन श्री अमरनाथ बाबा लंगर ऑर्गेनाइजेशन (एसएबीएलओ) द्वारा किया जाता है। इन सभी लंगर में प्रतिदिन पांच से सात हजार श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जाता है। लंगर कमेटियों श्रद्धालुओं को भोजन के साथ उनके ठहरने की व्यवस्था भी करती है।
गौरतलब है कि गत वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान 134 लंगर स्थापित हुए थे।
यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हैं लंगर समितियां-
श्री अमरनाथ बाबा लंगर ऑर्गेनाइजेशन (एसएबीएलओ) के प्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर लंगर स्थापित करने का काम कमेटियों ने शुरू कर दिया है। श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर लंगर कमेटियां इस कठिन यात्रा को सरल बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं।श्री अमरनाथ बाबा लंगर ऑर्गेनाइजेशन (एसएबीएलओ) के प्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर लंगर स्थापित करने का काम कमेटियों ने शुरू कर दिया है। श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर लंगर कमेटियां इस कठिन यात्रा को सरल बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं।
कहां-कहां लगेंगे लंगर-
पहलगाम मार्ग लंगरों की संख्या नुनवन कैंप 14
चंदनवाड़ी 14
पिस्सू टॉप 10
शेषनाग 9
पौष पत्री 4
पंचतरणी 14
पवित्र गुफा13
बालटाल मार्ग लंगरों की संख्या बालटाल 40
ब्रेडी मार्ग 2
रेल पत्री 2
संगम 2
यात्रियों को नहीं परोसा जाएगा जंक व फ्राइड फूड-
श्राइन बोर्ड के सीईओ नवीन चौधरी के अनुसार, गत वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक कमेटी का गठन किया था। उसने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिए जाने वाली खान-पीन की वस्तुओं की समीक्षा की थी। रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष यात्रियों को फ्राइड राइस, ड्राईफ्रूट, पूरी, पिज्जा, परांठा, डोसा, ब्रेड बटर, समोसा, पकोड़ा, कुरकरे, नमकीन, क्त्रीम वाले बिस्कुट, आचार, कोल्डड्रिंक्स, हल्वा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, रसगुल्ले अन्य मिठाइयां नहीं परोसी जाएंगी। श्राइन बोर्ड के सीईओ नवीन चौधरी के अनुसार, गत वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक कमेटी का गठन किया था। उसने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिए जाने वाली खान-पीन की वस्तुओं की समीक्षा की थी।