भोपाल- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश में आज अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई . प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में शौर्य स्मारक पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की. अमृत महोत्सव के शुरू होते ही मौसम अचानक बदल गया और पानी की बूंदे गिरने लगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बरसते पानी में टेबल पर खड़े होकर युवाओं को संबोधित किया.सीएम शिवराज ने अपने जोशीले अंदाज में युवाओं से कहा कि आपको बारिश से कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. युवाओं का बढता जोश देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री भी अपने मंच से उतरकर पानी की बूंदों में टेबल पर खड़े होकर संबोधन शुरू कर दिया. सीएम ने आज अमृत महोत्सव से इस बात का भी ऐलान किया कि हर वर्ष अब प्रदेश के युवाओं का एक दल बनाकर उसे अंडमान निकोबार भेजा जायेगा. ताकि प्रदेश के युवा यह देख सकें कि किस तरह से अंग्रेज़ों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर ज़ुल्म उड़ाए थे. शिवराज ने कहा कि हमारा इतिहास काफी पुराना रहा है, लेकिन, यह बात अलग है कि हम गुलाम बने, अपनी कमजोरियों के कारण. क्योंकि राजा आपस में ही लड़ते रहे और गोरों ने भारत को गुलाम बना लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP में किसानों को पांच रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन
- » भिंड में बदमाशों को विधायक ने बंदूक निकालकर खदेड़ा
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति