Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सर्राफा बाजार- करेक्शन की वजह से सोना-चांदी की फीकी पड़ी चमक

सर्राफा बाजार- करेक्शन की वजह से सोना-चांदी की फीकी पड़ी चमक

March 17, 2023 7:37 pm by: Category: व्यापार Comments Off on सर्राफा बाजार- करेक्शन की वजह से सोना-चांदी की फीकी पड़ी चमक A+ / A-

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज सर्राफा बाजार में करेक्शन होता नजर आया। सोना आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। चांदी में भी आज गिरावट का रुख बना रहा। आज की गिरावट के बावजूद सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बना हुआ है लेकिन चांदी आज की गिरावट की वजह से 67 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे लुढ़क गया।

पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोना का आखिरी बंद भाव 58,341 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में 180 रुपये से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 182 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 107 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की नरमी दिखाई। दूसरी ओर चांदी आज के कारोबार में 374 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 182 रुपये की नरमी के साथ घट कर 58,159 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 180 रुपये की कमजोरी के साथ 57,927 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 167 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,273 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 137 रुपये लुढ़क कर 43,619 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 107 रुपये सस्ता होकर 34,023 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह ही आज चांदी की कीमत में भी कमजोरी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 374 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। आज की नरमी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत बुधवार के आखिरी बंद भाव 67,311 रुपये प्रति किलोग्राम से फिसल कर 66,937 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

माना जा रहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की उथल पुथल की वजह से इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है, जिसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बाजार के छोटे और खुदरा निवेशकों को काफी सतर्क होकर और निवेश सलाहकारों से विचार करने के बाद ही अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए।

सर्राफा बाजार- करेक्शन की वजह से सोना-चांदी की फीकी पड़ी चमक Reviewed by on . नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज सर्राफा बाजार में करेक्शन होता नजर आया। सोना आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। चांदी में भी आज गिरावट का रुख नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज सर्राफा बाजार में करेक्शन होता नजर आया। सोना आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। चांदी में भी आज गिरावट का रुख Rating: 0
scroll to top