कुंडा के सीओ जियाउल हक की हत्या की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री राजा भैया को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।
सीबीआई राजा भैया से सीओ की पत्नी परवीन आजाद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में पूछताछ करेगी।
सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने राजा भैया को बुधवार को कुंडा कार्यालय में बुलाए जाने की पुष्टि की है जबकि पूर्व मंत्री ने इसकी जानकारी होने से ही इंकार कर दिया।
इससे पहले सीबीआई ने राजा भैया के करीबी रिश्तेदार एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह से पूछताछ की थी।
मालूम हो कि दो मार्च को कुंडा के बलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव, उसके भाई सुरेश और सीओ जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी।
परवीन ने राजा भैया पर हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। नन्हें यादव के भाई पवन ने भी राजा भैया और उनके लोगों पर धमकाने के आरोप लगाए हैं।
क्या जानना चाहती है सीबीआई
राजा भैया से सीबीआई जानना चाहती है कि सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने उन्हें ही क्यों नामजद किया, जबकि वह उन्हें पहले से जानती तक नहीं थीं। क्या उनकी कोई रंजिश थी।
– पूर्व मंत्री पर दूसरा आरोप ग्राम प्रधान के भाई पवन ने लगाया है कि राजा भैया खुद उसे धमका रहे हैं। सीबीआई जानना चाहती है कि आखिर क्या वजह है कि राजा अपने करीबी रहे ग्राम प्रधान के भाई को चुप कराना चाहते हैं।