नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस 2024 के आम चुनावों में सत्ता में आती है तो अडानी समूह की जांच की जाएगी. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बुधवार को एक प्रेस वार्ता में गांधी ने लंदन के अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें अडानी समूह, जो देश के सबसे बड़ा निजी कोयला आयातक हैं, को लेकर कहा गया था कि यह ईंधन की लागत बढ़ा रहा है जिसके कारण लाखों भारतीय उपभोक्ताओं और उद्योगों को बिजली के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कारोबारी समूह की जांच का आदेश देकर उनकी विश्वसनीयता बचाने को कहा. राहुल ने जोड़ा कि अब ‘प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि केवल एक ही व्यक्ति [अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी] हैं जो उनकी रक्षा कर सकता है. मैं पीएम की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. गलती स्वीकारें; अपनी विश्वसनीयता बचाएं. लेकिन वे ऐसा नहीं करना चाहते.’ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की गौतम अडानी से हालिया मुलाकात के बारे में पूछे सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, न वे अडानी को बचा रहे हैं. ‘अगर वे पीएम होते और ऐसा करते तो मैं उनसे भी यही सवाल पूछता.’
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP में किसानों को पांच रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन
- » भिंड में बदमाशों को विधायक ने बंदूक निकालकर खदेड़ा
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति