Monday , 17 June 2024

Home » फीचर » नरेन्द्र मोदी नहीं, तो भाजपा को समर्थन नहीं: बाबा रामदेव

नरेन्द्र मोदी नहीं, तो भाजपा को समर्थन नहीं: बाबा रामदेव

Modi-Ramdevयोग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है यदि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इस महीने के अंत तक घोषित नहीं किया जाता है, तो भाजपा को समर्थन देने के अपने फैसले पर वह पुनर्विचार करेंगे।

बाबा रामदेव ने आज कहा कि मोदी में इस देश को वर्तमान आर्थिक एवं राजनीतिक संकट से उबारने का साहस है। इसलिये भाजपा को बिना देरी किये अब उन्हें पार्टी के प्रधानमत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने ऐसा नहीं किया, तो वह नये राजनीतिक विकल्प का प्रयास शुरु करेंगे।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से इस समय देश में आपातकाल जैसी स्थिति है, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिर रही है। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसी स्थिति में वर्तमान केन्द्र सरकार को जड़ से उखाड फेंकने के लिये मोदी जैसे साहसी व्यक्ति को ही मैदान में उतारा जाना चाहिये।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और केन्द्र सरकार जानबूझकर लोगों को परेशान करने और गरीबों को और गरीब बनाने का षडयंत्र कर रही है। इसे दूर करने के लिये वह अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और देश भर में जागरुकता अभियान चलायेंगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति से जनता को अवगत कराने और लोगों को जागरुक करने के लिये वह 13 सितंबर से मध्यप्रदेश के नीमच से व्यवस्था सत्ता परिवर्तन यात्रा शुरु करेंगे। देशव्यापी यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनावों तक जारी रहेगी। इसी यात्रा से जुडी एक रैली आठ सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगी। उनकी यात्रा का समापन दिल्ली के रामलीला मैदान पर होगा, जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है।

नरेन्द्र मोदी नहीं, तो भाजपा को समर्थन नहीं: बाबा रामदेव Reviewed by on . योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है यदि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत् योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है यदि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत् Rating:
scroll to top