Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विज्ञान » एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे

एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे

August 26, 2022 8:10 am by: Category: विज्ञान Comments Off on एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे A+ / A-

Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. रविवार दोपहर ढाई बजे इसे गिरा दिया जाएगा. एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे और उनके साथ जो ब्रिक्समैन और छह लोग 100 मीटर के दायरे में उस दौरान मौजूद रहेंगे.उन्होंने इस प्रोसेस के बारे में बताया कि पहले बॉक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन दबाया जाएगा. इसके बाद करीब 9500 डी लेयर्स लगी उनमें करंट पहुंच जाएगा. इसके तुरंत बाद ब्लास्ट होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया की 9 सेकंड में पूरा ब्लास्ट होगा है. करीब 13 से 15 सेकंड में पूरी बिल्डिंग नीचे आ जायेगी. ब्लास्ट डी लेयर्स के मुताबिक होगा. लेकिन देखने में लगेगा की ब्लास्ट एक साथ दोनों बिल्डिंग में हो रहा है.

चेतन दत्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले 20 दिनों से एक्सप्लोसिव लोड करने का काम किया है. मुझे लगता है की किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होगी और हंड्रेड वन परसेंट इस बिल्डिंग को गिराने में हम सक्सेस रहेंगे. उन्होंने बताया कि आसपास की भी किसी बिल्डिंग को कोई भी नुकसान होने की कोई गुंजाइश नहीं है.

चेतन दत्ता ने कहा कि यह एक सरल प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि हम इमारत से लगभग 50-70 मीटर दूर होंगे. कोई खतरा नहीं होगा और हमें पूरा यकीन है कि इमारत सही तरीके से ढह जाएगी.ब्लास्टिंग क्षेत्र लोहे की जाली की चार परतों और दो परतों से ढका हुआ है.इसलिए कोई मलबा नहीं उड़ेगा लेकिन धूल हो सकती है.चेतन दत्ता ने कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर कुतुब मीनार से ऊंचे हैं. उन्होंने कहा कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियोन (29 मंजिला) है. इसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.

एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे Reviewed by on . Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. रविवार दोपहर ढाई बजे इसे गिर Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. रविवार दोपहर ढाई बजे इसे गिर Rating: 0
scroll to top