नई दिल्ली: सैमसंग ने गैलेक्सी मेगा सीरीज के दो नए स्मार्ट फोन बाजार में पेश किए हैं। कंपनी ने एंड्रॉयड आधारित दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी मेगा 6.3 और गैलेक्सी मेगा 5.8 पेश किए।
गैलेक्सी मेगा 6.3 अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन होगा। दोनों फोन एंड्राइड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इन स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है कि लेकिन यह माना जा रहा है कि मई के अंत तक ये दोनों फोन बाजार में आ जाएंगे।
इस मॉडल में 1.9 गीगा हर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर और 1.6 गीगा हर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 1.2.2 जेली बीन पर चलता है, जो एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे लेटेस्ट वर्जन है।