भोपाल – प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का बयान की देश में गौ -सेवकों में अस्सी – प्रतिशत फर्जी हैं ,वे दिन में गौ -सेवक का चोला ओढ़ते हैं लेकिन रात में उनके कर्म कुछ और होते हैं .प्रधानमंत्री मोदी जी ने राज्य सरकारों को इन गौ-सेवकों की तफ्शीश कर उनका डोजियर बना फर्जी गौ -सेवकों को दण्डित करने की मंशा का सन्देश दिया है .
भोपाल में इन गौ -सेवकों ने उप्र एवं अन्य राज्यों से आकर दान-पात्र रखे हुए हैं अब् इन दान पात्रों की सत्यता की जांच किसी ने नहीं की .दुकानदारों ने बताया की गायों के प्रति श्रद्धा के चलते उन्होंने इन पात्रों को रखने की अनुमति दी है एवं प्रत्येक महीने सम्बंधित संस्था का प्रतिनिधि इन पात्रों से पैसे ले जाते हैं.प्रधानमन्त्री के बयान के बाद भी किसी शासकीय एजेंसी ने जांचने की जहमत नहीं उठायी.