प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय के मामले में नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अगर पीएम में हिम्मत है तो आकाश विजयवर्गीय को निष्कासित कर के दिखाएं. पीएम कहते कुछ हैं और और करते कुछ हैं. मुझे उम्मीद नहीं कि आकाश के खिलाफ कुछ किया जाएगा.’दिग्विजय सिंह ने पीएम और अमित शाह का भी तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर पीएम मोदी आकाश विजयवर्गीय को निष्कासित करते हैं तो मोदी जी आपको बधाई. यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नीयत साफ नहीं है.’ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अमित शाह जी, अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे.
न्यूज़ 18 से