(भोपाल)– मप्र से राज्यसभा प्रत्याशी शशि स्टेला के भोपाल में 75000 रुपये चोरी हो गए जिसके चलते वे आवश्यक 25000 रुपये जमा नहीं कर सकी.उन्होंने बताया की रुपये लेने वे वापस जबलपुर रवाना हो गयी हैं जो लाकर जमा कर देंगी.मामले की रिपोर्ट भोपाल जीआरपी थाने में लिखायी गयी है.
शशि स्टेला 10 विधायकों का समर्थन पाने में भी नाकाम रहीं हैं इसके विरोध में वे अब अदालत में याचिका दायर करेंगी की समर्थन अनिवार्य ना हो आवेदन भरने के समय.इससे यह स्पष्ट है की उनकी कोई मजबूत दावेदारी इस चुनाव में नहीं बची है.