भोपाल, 16 जून । मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी के दो वरिष्ठ पत्रकारों को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति में उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
राज्य शासन ने वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव और रमेश शर्मा को प्रदेशस्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश सरकार राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति में उपाध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा देकर लालबत्ती की गाड़ी पात्रता देती है, वर्तमान में राज्यमंत्री के दर्जे का आदेश जारी नहीं किया गया है, अभी सिर्फ मनोनयन का आदेश जारी किया गया है।