भोपाल – मीसाबंदियों के नाम पर अपनी उपस्थिति दर्शाने नेतागण भाजपा कार्यालय के प्रेस कक्ष में प्रेस को संबोधित कर् रहे थे लेकिन कुछ ऐसा कह गए जो उचित नहीं था हाँ सच्चाई अवश्य थी.राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश सोनी पत्रकारों में बड़े पत्रकार और छोटे पत्रकार का संबोधन कर उपस्थित पत्रकारों को उकसा गए और सवालों का जवाब देने के बजाय बगलें झाँकने लगे.
अंतरजातीय विवाह करने का आह्वान भी इस मंच से ये लोग कर गए,प्रमोशन में आरक्षण का इन्होने पक्ष लिया लेकिन भाजपा अध्यक्ष ने इनके बयान को यह कह खारिज किया की वे अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं.
मीसाबंदियों के सम्मलेन में कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा को आमंत्रित नहीं करने के सवाल पर तपन भौमिक ने मोर्चा संभाला और कहा की उन्हें बुलाया जाता है लेकिन वे आते नहीं हैं ,
इस पूरे आयोजन में मचासीन भाजपा मीडिया प्रभारी हितेष बाजपेयी पान-मसाला चबाते बैठे रहे.