(अनिल सिंह भोपाल से )– माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति कुठियाला जी का विवादों से पुराना नाता रहा है.वे ऐसा कोई कार्य करने में संकोच नहीं करते जिसमें विवाद हो.फिल्म संस्थान के विवादित अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान से नवीन सत्र आरम्भ करवाने के पीछे इनका क्या उद्देश्य है यह समझ से परे है .इस मंच पर वे पत्रकारिता की नामी हस्तियों को भी साथ ला रहे हैं.
महाभारत सीरियल के बाद गजेन्द्र चौहान ने किस तरह की फ़िल्में बनायीं यह चर्चा करना भी बेमानी है,लेकिन पत्रकारिता के छात्रों के नए सत्र का उदघाटन इनसे करवाना कहाँ की बुद्धिमानी है यह जाहिर हो रहा है ,छात्रों के वैचारिक विरोधी गजेन्द्र चौहान से छात्रों के भविष्य निर्माण का आरम्भ करवाना किस हद तक सही है या विश्वविद्यालय में छात्रों के भविष्य एवं चरित्र निर्माण के स्थान पर कुलपति द्वारा स्वयं के अहम् के लिए कार्य करना अधिक दृष्टिगोचर हो रहा है.
माखनलाल के परिसर में इस कार्यक्रम को लेकर खुसुर-फुसुर जारी है ,एवं छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं .
सत्रारंभ में मनोरंजन संचार में करियर , प्रिंट मीडिया में करियर , मीडिया का बदलते परिद्रश्य, मीडिया प्रबंधन शिक्षा का महत्त्र्व, नया मीडिया और युवा , सूचना का अधिकार एवं मीडिया, टेलीविज़न न्यूज़ का महत्त्व , शोध में करियर, एक मीडियाकमी का जीवन, जीवन निर्माण में धर्म की भूमिका , जनसंपर्क की नयी दिशाएं, विषयों पर छात्रों का प्रबोधन किया जाएगा.