अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने शरीर के किसी भी हिस्से में गुरुबाणी या सिखों के धार्मिक चिह्न का टैटू बनाने का अधिकार नहीं है। जो ऐसा करेगा, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपनी बाजू पर गुरुबाणी की एक पंक्ति गुदवाई थी। नीरू ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र भेजकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। जत्थेदार ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गलती माफ नहीं होगी।
ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को पांच सिंह साहिबान की आगामी बैठक में दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज में यादगार स्थापित करने के मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने पर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। सरना बंधुओं को 17 जून को श्री अकाल तख्त साहिब में बुलाया गया था। सरना ने पत्र भेजकर बताया कि वह अपने व्यवसायिक कामों में व्यस्त हैं।
जत्थेदार ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थापित यादगार के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। पांच सिंह साहिबान की आगामी बैठक में इस संदर्भ में फैसला संगत को सुनाया जाएगा।