चेन्नई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
चैतन्य ने आईएएनएस से कहा, “शादी अगले साल होगी। शादी की तारीख पक्की होने के साथ पिताजी इसकी घोषणा करेंगे।”
अफवाह है कि वह अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के साथ रिश्ते में हैं। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इंकार कर दिया।
चैतन्य वर्तमान में तेलुगू फिल्म ‘सहासेम स्वासागा सागिपो’ की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं और वह फिल्म ‘प्रेमम’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह मलयालम फिल्म की रीमेक है।
उन्होंने निर्देशक कल्याण कृष्णा की फिल्म पर भी करार किया है और यह इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।