नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)-साफ्टवेयर में नौकरियां अगस्त में तेजी से बढ़ी और यह बढ़त अगस्त 2015 के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत रही। बीपीओ/आईटीईस के लिए भी यह महीना खास रहा और इसमें सालाना 16 प्रतिशत वृद्धि रही।
जुलाई महीने के मुकाबले तीन प्रतिशत की वृद्धि से बढ़कर पिछले महीने अगस्त में कंपनियों में भर्तियां 10.2 प्रतिशत बढ़ गई। नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
ई-भर्ती कंपनी नौकरी ने कहा कि भर्ती गतिविधि में वृद्धि आईटी सेवा, बीपीओ (बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिग)और बीएफएसआई (बैकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) क्षेत्र में वृद्धि की वजह से हुई है।
एक बयान में नौकरी डॉट कॉम के प्रमुख बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा, “जैसा कि पहले पूर्वानुमान लगाया गया है कि नौकरी बाजार बीते कुछ तिमाही से मजबूत स्थिति में है।”
“अगस्त में सूचकांक प्रमुख रूप से बढ़ रहा है जो आईटी सेवाओं, बीपीओ और बीएफएसआई क्षेत्रों में वृद्धि की वजह से है। “
वी. सुरेश के अनुसार, बड़े महानगरों में भर्ती की प्रक्रिया में तेजी से वृद्धि वहां तेजी से उभरते हुए बाजारों का संकेत दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम इस प्रवृत्ति के जारी रहने की आने वाली तिमाही में उम्मीद कर सकते हैं।”
अगस्त का सूचकांक बताता है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी और वित्तीय उद्योगों की वजह से है।
बयान में कहा गया, “आईटी-साफ्टवेयर में नौकरियां अगस्त में तेजी से बढ़ी और यह बढ़त अगस्त 2015 के मुकाबले 11 प्रतिशत रही। बीपीओ/आईटीईस के लिए भी यह महीना खास रहा और इसमें सालाना 16 प्रतिशत वृद्धि रही। “
दूसरी तरफ सूचकांक बताता है कि बुनियादी विकास से जुड़े उद्योग में कम वृद्धि रही या कई मामलों में पिछले साल की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज की गई है।