काबुल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को एक आत्मघाती बम हमले में 33 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 100 लोग घायल भी हुए हैं।
यह घटना न्यू काबुल बैंक की शाखा और शहर के नगर पालिका कार्यालय के भवन के पास हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “आत्मघाती हमलावर ने एक स्थानीय बैंक के पास विस्फोटकों से लैस अपने जैकेट की मदद से विस्फोट को अंजाम दिया।”
स्वास्थय अधिकारियों का कहना है कि मरनों वालों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि घायलों में से कइयों की हालत गम्भीर है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के पास ही सड़क किनारे एक और बम मिला, जिसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।