नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि करने की स्वीकृति दी।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि पर पर हस्ताक्षर और दृढ़ीकरण की स्वीकृति दी।
सरकार के अनुसार, इस समझौते से आतंकियों, आर्थिक अपराधियों और अन्य अपराधियों को अफगानिस्तान या भारत से प्रत्यर्पित करने के लिए एक कानूनी तंत्र मुहैया हो जाएगा।
मंत्रिमंडल की यह मंजूरी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी की 14 सितंबर से शुरू हो रही दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले मिली है।